कंदवा(चन्दौली)। शौच मुक्त गांव अभियान में जुटे महुंजी गांव के युवाओं की मेहनत रंग लाने लगी है। करीब एक सप्ताह से गांव के मुख्य मार्ग की साफ सफाई व लोगों को शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करने के लिए जागरुक करने वाले युवाओं के इस सार्थक प्रयास की चर्चा रंग लाने लगी है।अब गांव के लोग युवाओं के सफाई अभियान में सहयोग करने के लिए आगे आने लगे हैं।
बता दें कि महुंजी गांव के युवकों ने एक सप्ताह पूर्व गांव को शौच मुक्त करने की रणनीति बनाई और एक दर्जन युवाओं की टोली ने घर – घर जाकर लोगों से मुख्य मार्ग पर शौच न करने की अपील की।इस प्रयास को सफल बनाने के लिए युवा मुख्य मार्ग की सुबह शाम रखवाली करते हुए साफ – सफाई अभियान में जुट गए। इस बेहतरीन पहल से देखते ही देखते मुख्य मार्ग शौच मुक्त हो गया। युवा यहीं पर नहीं रुके बल्कि आपस में चंदा इकट्ठा कर मुख्य मार्ग पर जगह जगह हाइड्रोजन लाइट भी लगवाया। जिससे लोगों को रात में मुख्य मार्ग पर आवागमन करने में काफी सहूलियत हो रही है। अब जब मुख्य मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था हो गई है तो सुबह शाम लोग मार्ग पर टहलने भी लगे हैं। युवाओं ने सड़क किनारे व गांव की गलियों में घास व कीटनाशक दवा का भी छिड़काव कराया है।गांव व क्षेत्र में गांव के युवाओं के सराहनीय कार्य की काफी सराहना की जा रही है। इस साफ सफाई अभियान में ध्रुव सिंह, अभय सिंह, अंकज, रोशन सिंह, संतोष, विवेक, मून्नू, ध्रुव, विक्की, लक्ष्मण, बाबू आदि युवाओं का सराहनीय योगदान है।