गाजीपुर। सितंबर माह को भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके क्रियान्वयन के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ ही कन्वर्जेंस में शामिल सभी विभागों के साथ सैदपुर तहसील में उप जिलाधिकारी अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक किया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों के माध्यम से पोषण माह को जन आंदोलन बनाने की बात कही। इस दौरान बैठक में आए हुए सभी लोगों को पोषण माह के सफल क्रियान्वयन के लिए शपथ ग्रहण भी कराया गया।
उप जिलाधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पोषण समिति की इस बैठक के माध्यम से सभी विभागों को उनके दायित्वों के बारे में बतलाया गया। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया की उन्हें पोषण माह के संबंध में शासन के तरफ से जो भी गाइडलाइंस आए हुए हैं उसे शतप्रतिशत पूरा करे। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा चिन्हित किए गए कुपोषित बच्चों गर्भवती माताओं का नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उनके कुपोषित होने के कारणों के बारे में पता लगाकर उसके निराकरण की कार्ययोजना बनाएं।
उन्होंने बताया कि पोषण समिति की बैठक के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह पोषण माह के द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही स्कूल पर आने वाले बच्चे को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए गए किचन गार्डन की सब्जियां उन्हें उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही पंचायती राज विभाग को प्रत्येक गांव में साफ सफाई दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। खाद्य विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि गांव में रहने वाली कुपोषित बच्चे व गर्भवती माताओं को दी जाने वाली खाद्यान्न की आपूर्ति समय से कराएं।
बाल विकास पुष्टाहार विभाग का इस माह में मुख्य कार्य है इसलिए इससे संबंधित सभी कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पोषण आहार का वितरण समय से करें। जिससे कुपोषित बच्चों व गर्भवती माताओं के शारीरिक विकास हो सके। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यरत आशा और एएनएम अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर जाकर टीकाकरण स्वच्छता एवं अन्य चलने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दें।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पोषण माह में जुड़े हुए कन्वर्जेंस विभागों को उनके दायित्व बता दिए गए हैं। जिन्हें वह शत-प्रतिशत निर्वहन करें साथ ही साथ सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लोगों को जोड़कर जनभागीदारी के माध्यम से इस अभियान को अमली रूप दे।कार्यक्रम का संचालन कमलेश पांडेय प्रधान सहायक द्वारा किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में सीडीपीओ सैदपुर, रेखा मधुकर ए ची ओ सैदपुर, डॉ संजीव कुमार सिंह, असलम खान, गुलाब पांडे, यशवंत गौतम, कमलेश पांडेय, सुनीता सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।