जमानियां। स्थानीय नगर पालिका परिषद सभागार में संचारी रोग नगर प्रभारी विजय शंकर राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।
वही सभासदों ने शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग नियंत्रण व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अपने अपने विचार रखते हुये कहा कि हर वार्डो में सभासदों को सज्ञान में लेते हुये उनके वार्डो में बरसात को देखते हुये नालियों की विधिवत साफ सफाई कराया जाय व नालियों से निकले गये कचड़ो को समय से हटा लिया जाय। जब तक वह कचड़ा नालियों के पास रहे उस पर कीटनाशक छिड़काव करा दिया जाय ताकि कोई बीमारी न फैल सके। वही जिन स्थानों पर पानी लग रहा है वहा पर साफ सफाई करते हुवे कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाय। खासकर मलिन बस्तियों में साफ सफाई का विशेष प्रबंधन किया जाय। ताकि महामारी न फैल सके। समय समय पर सभी वार्डो में साफ सफाई के साथ फगिग भी कराया जाय व साफ सफाई रखने के लिए लोगो को जागरूक भी किया जाय तथा अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी बनाकर सभासद के साथ उक्त वार्डो में औचक निरीक्षण किया जाय। ताकि उक्त वार्ड का साफ सफाई का सही आकलन हो सके व कर्मचारियों में डर भी बना रहे। जिस पर अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबुर ने कहा कि सम्मानित सभासदों के बैठक में रक्खे गये विभिन्न विचारों पर गम्भीरता से विचार करते हुये शासन के मंशानुरूप कार्य कराया जायेगा जिससे कि संचारी रोग पर समय रहते हुये नियंत्रण किया जा सके। वही संचारी रोग नगर प्रभारी विजय शंकर राय ने कहा कि शासन के मंशानुरूप सभी वार्डो में साफ सफाई का समुचित प्रबंध किया जायेगा व जो भी लोग इसमें लापरवाही बरते हुये पाए जायेगे उनके खिलाफ विधिक कार्यवाई की जायेगी। ताकि संचारी रोग पर नियंत्रण किया जा सके। उक्त मौके पर सभासद प्रमोद यादव, इम्तियाज अहमद, उधव पाण्डे, सुरेंद्र चौधरी, कमल निगम, तारकेश्वर वर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, विकाश जायसवाल, बृजेश यादव, एजाज अहमद, मु आशिम, सूरत,अभय सोनी आदि सहित सफाई नायक मौजूद रहे।