कंदवा(चन्दाैली)। अदसड़ और चारी लिफ्ट कैनाल की जांच की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के तत्वाधान में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना को सातवें दिन बृहस्पतिवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू पहुंचे और धरना को धार दिया।
इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि लिफ्ट कैनाल का निर्माण पूर्ण न होना दुःखद है।कहा कि दो इंजन वाली सरकार भले ही किसान हितैषी होने का दंभ भर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है।कहा कि वर्तमान सरकार में अधिकारी बंद कमरों में बैठकर कागजों में किसानों की आय बढाने का सिर्फ खाका खींच रहे हैं।जिससे नाराज किसान आज सड़क पर उतरने को मजबूर है।कहा कि इस लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई अनियमितता की जांच आवश्यक है।धरना में मनमन सिंह,अंजनी तिवारी, अशोक यादव,जीवनाथ यादव,प्रेमचन्द बिंद,राजेश पांडेय,सुधीर आदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्षता अम्बिका यादव व संचालन अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।