Skip to content

किसानों का नौवें दिन धरना हुआ समाप्त

कंदवा(चन्दौली)। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू की पहल पर अधिशासी अभियंता लघु डाल राजेन्द्र कुमार ने शनिवार को अदसड़ लिफ्ट कैनाल पर पहुंच कर चल रहे धरना व क्रमिक अनशन को नौंवे दिन समाप्त कराया।धरनारत किसानों ने चेताया कि तय समय में मांगो को पूरा नहीं किया गया तो किसान पुनः धरना प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि न्यू अदसड़ व न्यू चारी लिफ्ट कैनाल के निर्माण में अनियमितता के चलते करोड़ों रुपये की लागत लगने के बाद भी किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पम्प कैनाल के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की जांच, क्षतिग्रस्त पाइपो से किसानों के बर्बाद हुए फसल का मुआवजा व पम्प कैनाल से किसानों को टेल तक पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मण्डल अध्यक्ष मनमन सिंह के नेतृत्व में किसान बीते 18 सितम्बर से धरना व क्रमिक अनशन पर बैठे थे। शनिवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह अधिशासी अभियंता लघु डाल राजेन्द्र कुमार व अवर अभियंता अमित चौधरी के साथ धरनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान अधिशासी अभियंता ने कहा कि न्यू अदसड़ व न्यू चारी लिफ्ट कैनाल के निर्माण की जांच आईआईटी बीएचयू की टीम कर रही है।.जांच रिपोर्ट के आधार पर धान की फसल कटने के बाद क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलने का काम किया जाएगा। कहा कि टेस्टिंग के समय पाइप फटने व बदलने में बर्बाद हुई फसलों का कुछ किसानों को मुआवजा दिया गया है। शेष किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। इस मौके जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, मनीष कृष्ण तिवारी, अंजनी सिंह, अनुराग सिंह, दिनेश बिंद, अंजनी तिवारी, काशीनाथ पांडेय, राजेश पांडेय, रमाकांत यादव, मनोज यादव, निरंजन बिंद आदि रहे। अध्यक्षता हरिद्वार सिंह व संचालन मनमन सिंह ने किया।