Skip to content

दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

गाजीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोक भवन से आज वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिले में दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ किया।

मा0 मुख्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 अक्टूबर 2020 तक चलेगां। उन्होने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर अंर्तविभागीय समन्वय एवं टीमवर्क से हमने जेई और एईएस को नियंत्रित किया है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ यूनिसेफ, डब्लू एच ओ तथा अन्य संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होने कहा कि वर्ष 2017 में जेई/एईएस के 4353 मामले आये थे। इसमें 715 मरीजो की मौत हुयी थी। पिछले तीन वर्ष के अभियान का परिणाम यह रहा कि इस वर्ष कुल 823 मामले आये है, जिसमें केवल 25 मौते हुई है। इसमें स्वच्छता अभियान, शुद्ध पेयजल, आपूर्ति तथा अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि का विशेष योगदान रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व में प्रदेश के 38 जनपद जेई/एईएस से बुरी तरह प्रभावित थे और प्रतिवर्ष 800 से 1500 लोगों की मृत्यु होती थी। जेई/एईएस पर नियंत्रण के लिए संचालित दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण है। उन्होने कहा कि अभियान संचालन के साथ-साथ चिकित्सालयों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाए, डाक्टर, उपकरण, दवाए तथा ग्रामीण स्तर तक इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जिला अस्पताल के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी/पीएचसी पर इन्सेफलाईटिस ट्रीटमेन्ट सेण्टर (ईटीसी), मीनी पीकू की स्थापना करके इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने कहा कि जेई/एईएस का सभी केस सीएचसी/पीएचसी के द्वारा ही जिला अस्पताल या मेडिकल कालेज को रेफर किए जा रहे है। उन्होने कहा कि माह अक्टूबर में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। यह मौसम का संक्रमण काल है। इस समय कोरोना वायरस भी सक्रिय है। इसलिए इन बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता एवं बचाव श्रेष्ठ उपाय है। इस महीने में पर्व एवं त्योहार भी रहेंगे, जहॉ हमें भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी अपनाना होंगा। उन्होने निर्देश दिया कि इस महीने में स्वास्थ्य विभाग अन्य गतिविधियों को संचालित करते हुए छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण पूरा कराये। विडीयो कॉन्फेसिंग के दौरान एन आई सी गाजीपुर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिनहा, डा0 प्रगति कुशवाहा, एंव समस्त संचारी रोग नियंत्रण अभियान से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।