गाजीपुर। जिलाधिकारी एम0पी0सिंह गाजीपुर ने आदेशित किया
है कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान
में प्रस्तावित प्रान्त व्यापी आन्दोलन के सम्बन्ध में विद्युत विभाग के
संवेदनशील स्थानों की पर्याप्त सुरक्षा तथा हड़ताल में भाग न लेने वाले कार्मिकों का उत्पीड़न / शोषण रोकने के साथ ही शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद मुख्यालय पर नियत्रण कक्ष की स्थापना किया जाने हेतु अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर, प्रदेश, ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि0, लखनऊ तथा आयुक्त वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा दिये गये।
निर्देश के क्रम में आपदा नियंत्रण कक्ष किलेक्ट्रेट गाजीपुर में विद्युत हड़ताल नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए अधिकारियों /कर्मचारियों की तैनाती निम्नानुसार की जाती है। यह नियंत्रण कक्ष 24×7 अनवरत क्रियाशील रहेगा। तैनात सभी अधिकारी कर्मचारी निष्ठा से कार्यो का सम्पादन करेंगे। जिसमें नाम अधिकारी मैनेजर सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी, पारा, तहसील कासिमाबाद, विनोद कुमार आबकारी निरीक्षक,गाजीपुर एवं अमरजीत कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर कार्या0 वि0वि0म0गाजीपुर को प्रातः 08ः00 बजे से 4ः00 बजे अपरान्ह् तक, राममिलन सिंह सहा0 चकबन्दी अधिकारी सदर, मोहर सिंह, आबकारी निरीक्षक सैदपुर, एवं मु0 सलाउद्दीन कम्प्यूटर आपरेटर, कार्यालय वि वि0 स0प्रथम गाजीपुर को अपरान्ह 04ः00 बजे से 12ः00 बजे मध्य रात्रि तक, तथा मदन मोहन तिवारी सहा0 चकबन्दी अधिकारी सैदपुर, आलोक सिंह, आबकारी निरीक्षक, मुहम्मदाबाद एवं अजीत पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर वि0वि0ख0 द्वितीय को मध्य रात्रि 12ः00 बजे से 08ः00 बजे पूर्वान्ह् तक बने रहेगे। उक्त नियंत्रण कक्ष का दूरभाष सं0 0548-2226005 एवं मो0 नं0-9451343388 स्थापित है। उक्त नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी मंशाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर, गाजीपुर(9454417090) तथा वरिष्ठ प्रभारी के रूप में राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं रजस्व, गाजीपुर (9454417648) होंगे। ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का दायित्व होगा कि वह नियंत्रण कक्ष में रक्षित पंजिका पर नियमित रूप से आवश्यक सूचनाओं को अंकित करेंगे तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समय से सूचित करते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। शासन अथवा मण्डलायुक्त महोदय द्वारा वांछित सूचनाओं को समय से प्रेषण करते हुए कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे।