Skip to content

न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों लोग सड़क पर

जमानियां। तहसील क्षेत्र के नरियाव उर्फ उमरगंज गांव में रविवार कि देर रात हाथरस कांड में मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों लोग हाथों में मोमबत्ती लेकर सड़क पर उतरे और सरकार से कठोर कदम उठाने कि मांग की।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल मौर्य ने कहा कि पीड़िता के शव का जिस तरह रात्रि में जबरन दाह–संस्कार किया गया। वह मानवता को शर्मशार करने वाला है। परिवार वालों को किसी से मिलने नहीं दिया गया और गुनहगारों को बचाने के लिए सरकार कि पहल ठीक नही है। कहा कि गुनहगारों को फांसी दिलवाने से कम कि सजा न दी जाए ताकि इस प्रकार का कृत्य करने से पहले लोग डरे और यह एक नजिर के रूप में पेश हो। एक एक कर वक्ताओं ने हर हाल में पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए और इस प्रकरण में दोषी पाये गये पुलिस कर्मीयों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। कैंडिल मार्च नरियांगव गांव से अंबेडकर पार्क होते हुए उमरगंज गांव स्थित सब्जी मंडी में समाप्त हुआ। इस अवसर पर रंजीत मौर्य, पंकज सिंह‚ गोल्डन शर्मा, मुकेश यादव, आनन्द मौर्य, अनिष भारती, लवकुश कुशवाहा, धर्मेंद्र पासवान, कृष्ण पासवान आदि लोग मौजूद रहे।