Skip to content

अधिवक्ताओं ने कैंडिल जला कर किया शोक व्यक्त

जमानियां। तहसील प्रांगण स्थित बार एसोसिएशन जमानियां के सभागार में हाथरस एवं बलरामपुर कांड कि पीडिता को न्याय दिलाने के लिए बैठक किया गया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने कैंडिल जला कर शोक व्यक्त किया।

बार के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह कि अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और अपराधियों कि गिरफ्तारी कि मांग की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य के विरत रहेंगे। जिसके बाद बलरामपुर एवं हाथरस कांड सहित इस प्रकार कि आपराधिक घटनाओं मे हुई मौत पर कैडल जला कर दो मिनट का मौन रख मृत आत्माओं कि शांति के लिए प्रार्थना किया गया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर रामजी राय‚ बजरंगी यादव‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ उदय नरायण‚ दीन दयाल‚ दिग्विजय‚ काजी सकील‚ फैशल होदा‚ मेराज हसन‚ सोहन यादव‚ लखेश्वर सिंह‚ धनश्याम कुशवाहा‚ सच्चिदानंद सिंह‚ अंगद आदि  मौजूद रहे।