जमानियां। तहसील सभागार में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज के आये फरीयादियों ने 75 प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें से 5 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
इस संबंध में तहसील दिवस का अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि कुल 75 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें राजस्व का 38‚ पुलिस विभाग का 12‚ विकास विभाग का 8‚ पंचायत विभाग का 6‚ विद्युत विभाग का 5 अन्य में 6 प्रार्थना पत्र है। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को गुणवक्तपूर्ण निस्तारण करने पर जोर दिया और कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी इमानदारी से करें। कहा कि आपके पहले से लोगों को राहत मिल सकता है। वही पूर्व के लंबित संदर्भ पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को तलब कर जल्द से जल्द गुणवक्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार‚ नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया‚ उपनिरिक्षक मंजर अब्बास‚ इओ नगर पालिका अब्दुल सब्बुर आदि मौजूद रहे।