Skip to content

योग प्रशिक्षण शिविर में लोगों ने किया योगाभ्यास

जमानिया। नगर स्थित परशुराम जमदग्नि ऋषि घाट पर गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे व मुहम्दाबाद मे शाम करीब 6 बजे दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वामी ओमप्रकाश द्वारा दिया गया।

इस दौरान स्वामी जी ने कहा कि शरीर का निरोगी होना हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। कहा भी गया है पहला सुख निरोगी काया। अतः आप सभी प्रबुद्ध जनों सहित अपने शिक्षार्थियों व स्वयं सेवक, सेविकाओं से विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास करें ऐसी मेरी प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि कोविड कारणों से इस वर्ष सोशल डिस्टेंस के पालन को ध्यान में रखते हुए आप लोग अपने घरों में ही परिवार के साथ योग करें और निरोग रहें। आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल भी अति आवश्यक है । अपने शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें और स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के दिशनिर्देशों का पालन करें और खुशहाल रहें। इस समय में संयम सबसे बड़ा धन और संतोष वृत्ति सबसे बड़ी ताकत। बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया। इस अवसर पर रमेश जायसवाल, बैंकटेश्वर जायसवाल,  जयप्रकाश, सुनील, ओम जायसवाल, गुलाब सेठ,छोटे लाल वर्मा, सागर, हिंमाशु, शनि चौधरी, केशरी जी,राजू , सच्चिदानंद, पोतन आर्य, अभिसेक गुप्ता , संदीप जयसवाल ,मनीष जायसवाल ,संतोष जायसवाल ,राहुल जायसवाल, अनिल जायसवाल ,राकेश जयसवाल, आदि लोगो ने योग किया ।