दिलदारनगर । स्नातक M L C पद के समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा जी का कार्यक्रम दिलदारनगर के एक निजी पैलेस खजूरी मोड़ पर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे आने वाले स्नातक चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को अधिक से अधिक मतो जिताने के लिए रणनीति बना के चुनाव में अभी से लग जाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को नेताओ ने निर्देश दिये।
इस दौरान बोलते हुवे मंत्री प्रतीनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि आशुतोष सिन्हा एक शानदार नेता है और युवाओं की जंग लड़ने के लिए अगली कतार में खड़े रहते है। उन्हें आप अपना एम एल सी जरूर बनाये। क्यो की पिछले एम एल सी जो थे उनको आम आवाम से कोई मतलब नही था। आप अपने बीच के प्रत्याशी को जिताये जो आप का भला कर सके व अखिलेश जी के सपनो को साकार कर सके। इनकी जीत से सभी का भला होगा और मजबूती के साथ आपकी आवाज सदन में लड़ने का काम करेंगे। वही जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा की समाजवादियों का वोट बहुत अधिक है बस उसे अपने झोली में डलवाने की जरूरत है। क्यो की सरकार सभी मुद्दों पर फेल है और आम आवाम में सरकार के प्रति लोगो को गुस्सा है। ये चुनाव पढ़े लिखो का चुनाव है और पढ़े लिखे लोगो को सरकार ने नौकरी तो नही दिया बल्कि झूठे वादे करके सरकार में आई और नौकरी दी नही बल्कि नौकरी छिनने का काम किये। इस लिए छात्र व नौजवान नाराज है और वह अपना गुस्सा स्नातक चुनाव में इनको हराकर लेने जा रहा है। वही मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुवे वाराणसी खण्ड के स्नातक एम एल सी पद के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि ये चुनाव पढ़े लिखे लोगो का है और सरकार अब इन्हें दुबारा बेवकूफ बनाके वोट नही ले सकते है। क्यो की इनके लिए सरकार ने कोई योजना विकाश की नही बनाई है। वही उन्होंने चुनाव जीतने के मूल मंत्र भी लोगो को बताये और कहा कि आप वोटरों से सम्पर्क करें, संवाद करे तथा उन्हें अपने तरफ मतदान करने के लिए प्रेरित करे। क्यो की समाजवादियों के पास वोट बहुत है। वही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सपा के नेताओ को फसाने के लिए ही यूपी कोका कानून बनाया था और विधानसभा में बहुमत से उसे पास भी करा लिया था। लेकिन विधान परिषद में सपा का बहुमत होने के कारण यह बिल पास नही हो पाया। नही तो एक साल तक वेल नही हो सकती है। इस लिए इस चुनाव को जीतकर अखिलेश यादव को मजबूत करने की जरूरत है। भाजपाई जानते है कि सामंतवादी विचार धारा के लोगो को समाजवादी ही रोक सकते है। इस लिए ये लोग बौखलाए हुवे है। इस मौके पर अरविंद यादव, कन्हैया विश्वकर्मा व निजामुद्दुन खाँ, रणजीत यादव, अबूबकर खाँ बेचन, प्रमोद यादव, अम्बरीश यादव, पप्पू यादव, अजय गुप्ता, कामदेव सिंह, रजनीकांत यादव, दीपू यादव, रजनीश यादव, तौकीर खाँ, कामरान खाँ, मोहित गुप्ता, सद्दाम खाँ, अजित गुप्ता, उमेश वर्मा, रामचीज यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन अशोक सिंह ने किया।