Skip to content

छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 05 नवम्बर तक

गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2020-21 दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 05 नवम्बर,2020 तक निर्धारित की गयी है, एवं वाछित अभिलेखों सहित ऑ नलाइन भरे गये आवेदन पत्रो को संस्था पर जमा करने की अन्तिम तिथि 12 नवम्बर, 2020 है।

छात्र-छात्राओं द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों वांछित संलग्नकों को संस्था द्वारा विद्यालय के मूल अभिलेखांे से मिलान करते हुए ऑनलाईन रिसीव एवं वेरीफाई करने की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर, 2020 निर्धारित किया गया है। इसमें पाठ्यक्रम के वार्षि परीक्षाफल अथवा सेमेस्टर होने की दशा में दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी/उत्तीर्ण/प्रोन्नत होने पर ही छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा फल/दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में Result Not Yet Declaret ऑप्शन चुनते हुए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकेगा। ऐसे सभी छात्रों का डाटा सन्देहास्पद श्रेणी में रहेगा तथा समय सारिणी में संदेहास्पद डाटा को सही करने की समयावधि (11 दिसम्बर, 2020 से 21 दिसम्बर, 2020 तक) अनिवार्य रूप से परीक्षाफल भरते हुए आवेदन पूर्ण करके संस्था से अग्रसारित कराना होगा। परीक्षाफल ने निकलने अथवा छात्र द्वारा आवेदन पूर्ण न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन पत्र नही भरा गया है, वह 05 नवम्बर, 2020 से पूर्व आवेदन पत्र भरते हएु ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र को वांछित अभिलेखों सहित 12 नवम्बर, 2020 से पूर्व संस्था पर जमा कराना सुनिश्चित करें।