गाजीपुर। नवरात्रि के दिनों में जहां कन्याओं का पूजन किया जाता है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और लड़कियों को सम्मान देने के लिए नवरात्रि के प्रथम दिन से ‘मिशन शक्ति’ अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जनपद में शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मिशन शक्ति का शुभारंभ किया । दूसरी ओर मोहम्दाबाद तहसील पर उप जिलाधिकारी राजेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मोहम्मदाबाद परियोजना की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) शायरा परवीन ने बताया कि शनिवार को उप जिला अधिकारी मोहम्मदाबाद की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए शायरा परवीन ने बताया कि 17 अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2021 तक 180 दिनों तक महिलाओं को सशक्त बनाने एवं सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं समस्त हेल्पलाइन नंबरों से बालिकाओं एवं महिलाओं को अवगत कराने हेतु ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शक्ति योद्धा के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प एवं शपथ ग्रहण भी कराया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत, एडीओ समाज कल्याण, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के मुख्य सेविका तारा पाठक, बिंदा मौर्य, बिंदु देवी, भाग्यमणि जायसवाल के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।