जमानियां। कोतवाली क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास शुक्रवार कि देर शाम करीब 9:40 बजे विभिन्न थानों में दर्ज कई मामलों में वाछित अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। जिसको शनिवार कि सुबह जेल भेज दिया गया। पकडा गया अभियुक्त टाॅप टेन एसएस में से एक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चालाये जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कोतवाली में तैनात उपनिरिक्षक संतोष कुमार मय हमराही गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपराधी नगर में तमन्चा के साथ घुम रहा है। जिस पर पुलिस हरकत में आयी और अभियुक्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास से पकड़ कर कोतवाली ले आयी। जहां तलाशी के दौान उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस बराम हुआ। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकडा गया अभियुक्त श्याम सुन्दर बिन्द उर्फ अलगू बिन्द हेतिमपुर गांव का रहने वाला है और उसके विरूद्ध विभिन्न थानों में करीब 7 मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त टॉप 10 हिस्ट्रीसिटर एव शातिर अपराधी है। जिसको पकडने में सफलता मिली है। वही दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त मंझरिया कांड का ट्रक ड्राइबर संतोष कुमार निवासी पडरी थाना पडरी जिला मिर्जापुर का है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मेरे अलावा उपनिरिक्षक संतोष कुमार‚ हेडकांस्टेबल बालेन्द्र कुमार‚ कांस्टेबल प्रदीप कुमार‚ कांस्टेबल बलवंत सिंह‚ कांस्टेबल रत्नेश कुमार‚ कांस्टेबल गोविन्द निर्मल आदि रहे। अभियुक्त को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।