Skip to content

शिक्षकों सहित छात्र–छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

जमानियां। कोरोना के लगातार बढते संक्रमण को लेकर नगर स्थित संत मेरी स्कूल के शिक्षकों सहित छात्र–छात्राओं ने मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली।

आसपास के गांव में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही सभी से सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी दिशा निर्देशों को पालन करने के लिए प्रेरित किया।
रैली को हरी झंडी दिखा कर तहसीलदार आलोक कुमार ने रवाना किया। जिसके बाद रैली विद्‍यालय प्रांगण से निकल कर कोतवाली‚ तहसील मुख्यालय से होते हुए विकास खंड तिराहा‚ पाण्डेय मोड से वापस विद्‍यालय लौटी। जहॉ रैली सभा में परिवर्तित हो गयी। रैली में शिक्षक सहित छात्र–छात्राओं ने हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती थी। रैली के आगे चल रही वाहन से माईक कि सहायता से लगातार कोरोना के बचाव एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को जॉय डेविड द्वारा बताया जा रहा था। सभा में विद्‍यालय कि प्रधानाचार्य सिस्टर आरूल ने कहा कि अभी कोरोना को लेकर कोई दवा नहीं बनी है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण बच रहे हैं, लेकिन यदि हमारी क्षमता कमजोर होगी तो हम संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने और उचित सुरक्षा के साथ ही लोगों के बीच जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने के सरकार के निर्देश को दोहराया। इस अवसार पर प्रदीप कुमार‚ ज्ञानदेव सिंह‚ विक्रम सिंह‚ सिस्टर महिमा‚ मोहम्मद ताबिश‚ रीता श्रीवास्तव‚ इंन्दू देवी‚ सरीता कुमारी‚ रागनी सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।