Skip to content

न्यायालय में उपस्थित न होने पर हुई कुर्की की कार्रवाई

कंदवा चन्दौली। स्थानीय पुलिस ने फर्जी अभिलेख पर शिक्षक की नौकरी करने वाले शिक्षक के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय रेवसा पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।आरोपी शिक्षक के न्यायालय में उपस्थित न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
बाराबंकी के मरुलपुर निवासी पंकज कुमार वर्मा का दो वर्ष पूर्व बरहनी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रेवसा पर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति हुई थी।शिक्षक के रूप में एक महीने का वेतन भी मिला था।जब विभाग ने शैक्षिक अभिलेख का सत्यापन कराया तो शिक्षक का शैक्षणिक अभिलेख फर्जी पाया गया।बीईओ बरहनी राकेश कुमार सिंह ने दो माह पूर्व शिक्षक की सेवा समाप्ति के बाद कन्दवा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था।इस पर आरोपी शिक्षक को न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।बावजूद शिक्षक लंबे समय से फरार चल रहा है।नोटिस चस्पा करा रहे चौकी प्रभारी रामपुर रामानंद राय ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कुर्की का नोटिस प्राथमिक विद्यालय रेवसा पर चस्पा किया गया।न्यायालय में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।