कंदवा(चन्दौली)। सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमड़ा गांव के समीप बृहस्पतिवार की देर शाम बाइक सवारों ने शौच के लिए गई चार युवतियों को धक्का मार दिया। जिससे आंचल 18 और अर्चना 19 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गईं। वहीं राधा व अंजली भी मामूली रूप से जख्मी हो गई।
गांव के लोगों ने पीछाकर दो बाइक पर बैठे चार युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं शुक्रवार की सुबह भी शौच के लिए जा रहे रविन्द्र गोंड भी वाहन के धक्के से घायल हो गए। इससे नाराज स्वंय सहायता समूह की महिलाएं शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे मार्ग पर जगह जगह गतिरोधक बनाने व जरुरतमन्दों शौचालय बनवाने की मांग को लेकर सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गईं। सूचना पर पहुंचे प्रभारी एडीओ पंचायत रितेश सिंह के शौचालय बनवाने का आश्वासन दिए जाने पर करीब तीन घण्टे बाद धरना समाप्त हुआ।
बृहस्पतिवार की देर शाम अमडा गांव निवासी आंचल, राधा, अंजली और अर्चना शौच के लिए सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ गई हुई थी। उसी दौरान सैयदराजा की तरफ से जा रहे बाइक सवारों ने युवतियों को धक्का मार दिया।जिससे आंचल 18 वर्ष अर्चना 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई।आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां अर्चना अभी भी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। ग्रामीणों ने दो बाइक सहित चार सवारों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक सुहवल गाजीपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह शौच के लिए जा रहे रविन्द्र गोंड भी वाहन के धक्के से घायल हो गए। इससे नाराज गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीण दिन में करीब 10 बजे जगह जगह गतिरोधक व जरूरतमंदों को शौचालय बनवाने की मांग को लेकर सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए। स्थानीय पुलिस द्वारा धरने पर बैठे लोगों को समझाने की कोशिश की गई है लेकिन सक्षम अधिकारी के आने तक धरने पर बैठने की मांग पर लोग अड़े रहे। अंततः करीब तीन घंटे के जद्दोजहद के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी एडीओ पंचायत बरहनी रितेश कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी अनंत सिंह को अपर जिलाधिकारी के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने चेताया कि यदि पंद्रह दिन के भीतर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वह पुन: धरने पर बैठने के लिए मजबूर होगीं। इस दौरान मुख्य रूप से उर्मिला, रीमा, सविता, सोनी, मिल्ला, संजू, गीता, पुष्पा आदि महिलाएं मौजूद रहीं।