जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोध समिति द्वारा पी-एच. डी.कोर्स वर्क सम्पन्न होने के उपरांत परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार के निर्देशन में संचालित कोर्स वर्क कोआर्डिनेटर हिंदी विभागाध्यक्ष एवं शोध निर्देशक डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि महाविद्यालय केंद्र पर हिंदी,संस्कृत,इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषयों में शोध रत 23 शोधार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ.राकेश कुमार सिंह ने परीक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की।कोर्स वर्क परीक्षा कार्य में कोकोऑर्डिनेटर डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.संजय कुमार सिंह महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।कक्ष निरीक्षक की भूमिका प्रदीप कुमार सिंह एवं सूरज कुमार जायसवाल तथा सत्य प्रकाश सिंह एवं मनोज कुमार सिंह ने आंतरिक उड़ाका दल का दायित्व निभाया।
विशेषज्ञ एवं वाह्य परीक्षक के रूप में स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर के संस्कृत विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं शोध निर्देशक डॉ. राहुल कुमार सिंह संपूर्ण परीक्षा के दौरान उपस्थित रहते हुए मौखिकी सम्पन्न कराया। डॉ.सिंह ने महाविद्यालय के परीक्षा इंतजाम और कोर्स वर्क की संचालन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा कार्य शायद ही कोई केंद्र कराया हो। परीक्षा में शोधार्थी रघु यादव,गिरीश चंद्र,देवशरण, अंजनि कुमार, ममता यादव, सुरेश कुमार प्रजापति, प्रमोद कुमार यादव, रिंकू मौर्या, मनोज कुमार सरोज, ज्योत्सना, साधना उपाध्याय, सीमा पांडेय, प्रेम सागर, प्रेम लता लाल, सौरभ यादव, उम्मे फ़िरदौस, सुनील कुमार पटेल, संजय कुमार सहित 23 शोधार्थियों ने परीक्षा दी।