जमानियां। समाजवादी पार्टी की स्थानीय विधानसभा इकाई की मासिक बैठक बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में स्नातक एम एल सी चुनाव, बूथ कमेटी व ज्वलंत जनसमस्याओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रतीनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की स्नातक एम एल सी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाया जायेगा। आप सब लोग अभी से एक एक मतदाताओं के पास जाकर खुद आशुतोष सिन्हा बनकर उनसे वोट मागे व उनका वोट अपने पक्ष में कराएं जिससे कि जीत अपने ही प्रत्याशी की होगी। वही उन्होंने शासन सत्ता पर आरोप लगाते हुवे कहा कि दिन में कार्यवाई करने की बात करते है और रात के समय में अवैध वसूली करते है। जिसका जीता जागता उदाहरण है गाजीपुर का वीर अब्दुल हमीद सेतू, जिस पर ओवर लोडिंग की वजह से बार बार पुल का पाया धस जा रहा है और लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही उन्होंने कहा कि शासन सत्ता के लोग अपने रवैये में बदलाव लाये व बेवजह सपा के लोगो को प्रताड़ित करना बंद करदे। अन्यथा सपा आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन सत्ता की होगी। भाजपा सत्ता सुख में विकास कार्य भूल गई है उनको उखाड़ फेंकने की जरूरत है। वही अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि स्नातक एम एल सी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को जिताना हम सबका लक्ष्य होना चाहिए और आप लोग लक्ष्य के साथ अभी से मतदाताओं के पास पहुचकर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाये। जिससे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सम्मान बढ़ सके। वही उन्होंने कहा कि किसान खाद बीज के लिए परेशान हैं और भाजपा के नेता लच्छेदार वादों में फंसे हुए हैं। धरातल पर कार्य नहीं दिखाई दे रहा है। बस हवा हवाई चल रहा है। वही उन्होंने शेष रह गये बूथ कमेटी के लिए सेक्टर प्रभारियों से आग्रह किया कि तत्काल बूथ कमेटी दे दे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वय बेचन पटेल व दया शंकर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमाशंकर यादव, अशोक सिंह, रजनीश यादव, खलिपहुतुल्ला, प्रमोद यादव, रजनीकांत यादव, कृष्णानन्द यादव, अम्बरीश यादव, सद्दाम खाँ, अजय कुमार दीपू, रिशु यादव, शिव शंकर शर्मा, रामाश्रय यादव,पंकज निगम, लक्ष्मण शर्मा, भोला यादव, शम्भू यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन महासचिव उर्मिलेश पाण्डे ने किया।
स्नातक एम एल सी चुनाव, बूथ कमेटी व ज्वलंत जनसमस्याओं पर किया गया चर्चा
- by संवाददाता