Skip to content

कोतवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

जमानियां। स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह शुक्रवार की दोपहर में मय हमराह फोर्स के साथ धनतेरस, दिपावली पर्व को देखते हुए नगर मे शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पान्डे मोड़,जिनोदपुर, हरपुर, दुरहिया,बुद्धिपुर,दुर्गा चौक,चौधरी मुहल्ला होते तहसील मुख्यालय से स्टेशन बजार तक नगर भ्रमण किया।

नगर भ्रमण के दौरान कोतवाल राजीव सिंह की नजर बुद्धिपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी जो दिपावली के लिए मिट्टी के बने दिये को एक टोकरी में रख कर बेच रही थी। कोतवाल राजीव सिंह ने उस बुजुर्ग महिला के पास रुककर दिया खरीदी और उस महिला को अलग से मिठाई खाने के पैसे दिए।जिससे महिला की आखों मे अजीब सी खुशी देखने को मिली।जिसका चर्चा मुहल्ले भर मे रही कि क्या पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं।