Skip to content

सास बहू सम्मेलन में दी गई परिवार नियोजन एवं टीकाकरण की जानकारी

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के सभी ब्लॉकों में सास बहू सम्मेलन मनाए जाने के क्रम में 26 नवंबर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा के अंतर्गत आने वाले उप केंद्र मुड़वल पर मिशन विकास परिवार के अंतर्गत सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ अधीक्षक मनोज चौरसिया ने किया ।कार्यक्रम में करीब 25 से 30 की संख्या में क्षेत्र की महिलाएं शामिल रही। जिन्हें परिवार नियोजन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा के अधीक्षक डॉ मनोज चौरसिया ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में आई हुई 10 सास और बहू जोड़ों को परिवार नियोजन से संबंधित किट उपलब्ध कराया गया। जिसमें परिवार नियोजन के संसाधनों के साथ ही महिलाओं के श्रृंगार के समान भी उपलब्ध रहे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र की आशा वर्कर और संगिनी को सास बहू की जोड़ों को इस कार्यक्रम में लाए जाने का निर्देश दिया गया था। जिसमें उन्होंने और उपकेंद्र के एएनएम के द्वारा इन सभी महिलाओं के घर घर जाकर इन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई। आई हुई सभी महिलाओं को परिवार नियोजन और गर्भवती माताओं और बच्चों के टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया।

उन्होंने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करना है। दो बच्चे वाले दंपती को बंध्याकरण या पुरुष नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया गया। एक बच्चे वाले दंपति को दोनों बच्चों के जन्म के बीच कम से कम 3 साल या 5 साल का अंतर रखने का परामर्श दिया गया।

इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुनील कुमार उपाध्याय, निरंजन प्रसाद चौधरी, अरविंद कुमार यादव,.विशाल कुमार राय,.अभिषेक राय, प्रमोद कुमार, ग्राम प्रधान, उपकेंद्र के एएनएम के साथ ही क्षेत्र की आशा वर्कर और संगिनी मौजूद रही।