Skip to content

लम्बित देयकों का निस्तारण 31 दिसम्बर तक कराने का निर्देश

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों, अधिष्ठान सम्बन्धी समस्याओं तथा समस्त प्रकार के लम्बित देयकों आदि का निस्तारण 31.

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

12.2020 तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जायें।

साथ ही उक्त प्रकरणों के निस्तारण के उपरान्त अधोहस्ताक्षरी को इस आशय का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा कि ‘‘कार्यालय के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का सेवा सम्बन्धी, अधिष्ठान सम्बन्धी तथा किसी प्रकार के देयकों का भुगतान लम्बित नही है‘‘। जिलाधिकारी द्वारा माह जनवरी ,2021 में उक्त के सम्बन्ध में कार्यालयवार समीक्षा की जायेगी यदि समीक्षा मे यह पाया जाता है कि दिसम्बर, 2020 तक किसी कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों के उक्त प्रकरणों का निस्तारण नही किया गया है तो संबंधित कार्यालयाध्यक्ष का माह दिसम्बर, 2020 का वेतन आहरित नही किया जायेगा। उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षो को निर्देशित किया है दिये गये उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने अधीनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के उपरोक्त प्रकरणों का निस्तारण माह दिसम्बर, 2020 तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता हेतु स्वयं उत्तरदायी होंगे।