गाजीपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मंगलवार को गाज़ीपुर के मोहम्दाबाद विधानसभा के भांवरकोल ब्लॉक के शेरपुर न्याय पंचायत एवम जहूराबाद विधानसभा के सोनबरसा न्याय पंचायत में संगठन सृजन अभियान के तहत क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को कांग्रेस के प्रति जागरूकता लाने के एक उपस्थित लोगो को सम्बोधित किए, इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान में भाजपा सरकार के कृषि नीति, कृषि विधेयक अध्यादेश व तीन काले कानून के विरोध में लोगो को जागरूक किया, इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मकसूद खान और जनपद गाजीपुर के प्रभारी व प्रदेश सचिव राहुल राजभर भी उपस्थित रहे।
संगठन सृजन कार्यक्रम में कुशीनगर से कांग्रेस विधायक और प्रदेश काँग्रेस के ओजस्वी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सर्व प्रथम शेरपुर पहुंचकर वहां के वीर शहीदों को नमन किया तथा बताया कि यह काँग्रेस की धरती है, उन्होंने कहा प्रदेश के 840 ब्लाकों में यह कार्यक्रम चल रहा है, हर ब्लॉकों के न्याय पंचायत में संगठन बनाना का कार्य तेजी से चल रहा है। जमीनी स्तर के नेताओ और कार्यकर्ता को जोड़कर संगठन बनाया जा रहा है, इसलिए मैं स्वयं घूम घूम के कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं। शेरपुर शहीदों का गांव है, देश में हरित क्रांति, नहर, पानी, बिजली, सब कांग्रेस की देन है, हमने धर्म निरपेक्ष संविधान के हिसाब से कानून का राज दिया। आज देश में कुटीर उद्योग, कृषि सब खत्म हो रहा है। पिछले 6 सालों में यही हुआ, उन्होंने लोगों को चेताते हुए कहा कि सरकार की ऐसी नीति है कि आने वाले दिनों में केवल अमीर रहेंगे। हमें गांव और गरीब के लिए लड़ना है, मोदी सरकार द्वारा लाया गया नया कृषि बिल काला कानून है, कारपोरेट फार्मिंग में सरकार खेत की मालिक हो जाएगी। किसान मजदूर अपने ही खेत में मजदूर होकर रह जाएगा और इस कानून की वजह से आप न्यायालय में अपील तक नहीं कर सकते। सरकार धीरे धीरे एमएसपी खत्म करने की ओर बढ़ रही है जिससे बाजार में आढ़तियों का कब्जा हो जाएगा और जमाखोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
उन्होंने कहा कृषि बीमा का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है, प्रदेश में 700 किसान भाजपा के राज में आत्महत्या कर लिया, आज देश का किसान धरने दे रहा है, ठंड में मर रहा है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।
कोरोना वायरस काल में अंबानी लाखों करोड़ों कमा लिए, यूपी की योगी जी के सरकार में सबसे अधिक घोटाला हुआ आज एशिया का सबसे भ्रष्ट देश भारत हो गया है। 8 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा हुआ है, आज संघर्ष करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। योगी जी शोले फ़िल्म के जेलर असरानी जैसा बयान सदन में देते हैं कि यूपी में बदमाश या तो जेल में है, या भाग गया है या तो उसका राम नाम सत्य हो गया है तो यूपी में लूट, हत्या, छिनैती और बेटियों के साथ बलात्कार कौन कर रहा है। शोले के जेलर असरानी जैसा बयान की आधे सिपाही इधर जाओ और आधे उधर जाओ और बाकी मेरे साथ आओ, इसी तरह का बयान देकर ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि हमारी बहन और काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी सोनभद्र हो या उन्नाव हो गरीबो के लिए आंदोलन और धरने पर बैठती हैं। आज यूपी में महिला अपराध 24 फीसदी तक बढ़ चुका है। सरकार की नीति और तानाशाही से जनता ऊब चुकी है। हमें संगठन को मजबूत करके गांव गिरांव में लोगो को जागरूक करके काँग्रेज़ के साथ लाना है और यह आमजन भी चाहता है क्योंकि सरकार की जो भी नीतियां हैं उससे आज गरीब, किसान और मध्यम वर्गीय लोग परेशान हैं।
इस अवसर पर कासिमाबाद के सोनबरसा न्याय पंचायत में भी प्रदेश अध्यक्ष ने शिरकत की और सैकड़ो लोगो से मिले और सरकार की जन विरोधी नीतियों से लोगो को सतर्क रहने और गलत बिलो के खिलाफ लामबंद होने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आज हम नहीं विरोध करेंगे तो हमारा आने वाला कल इस भाजपा सरकार की वजह से काफी मुश्किल भरा होगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को कार्यकर्ता व स्थानीय नेता काँग्रेस संगठन से जोड़ें और काँग्रेस की जन सहयोगी नीतियों को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाए। उन्होंने लोगो को विश्वास दिलाते हुए कहा कि काँग्रेस पार्टी हमेशा से गांव, गरीब, किसान और मध्यम वर्गीय लोगो के लिए ही काम करती आई है और करती रहेगी।
जनपद में दो प्रमुख ब्लाकों में संगठन सृजन का कार्यक्रम मंगलवार देर रात तक चला, जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री सुनील राम शहर अध्यक्ष श्री सुनील साहू एवं पूर्व प्रदेश सचिव श्री रविकांत राय जनक कुशवाहा अरविंद किशोर राय आनंद राय पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह अजय कुमार श्रीवास्तव लाल साहब यादव राजीव कुमार सिंह हरिओम यादव अनुज राय चंद्रिका सिंह श्री राम नगीना पांडे राघवेंद्र जी सीताराम राय शेरपुर ग्राम प्रधान पति श्री लल्लन राय पूर्व प्रधान श्री एन,पी राय श्री सच्चिदानंद राय गोरख राय अखिलेश्वर प्रसाद सिंह बृजेंद्र राय श्रीमती कुसुम तिवारीअखिलेश राय अशोक राय जैनेश पंकज मोहम्मद जहरू निशा मोहन चौहान देव नारायण सिंह सती राम सिंह, विभूति राम, जफर उल्लाह अंसारी नसीम अख्तर अजय कुमार दुबे धर्मेंद्र चौहान शशिभूषण राय राजेंद्र यादव जुगल किशोर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में न्याय पंचायत शेररपुर की अध्यक्षता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्री वीरेंद्र राय ने किया तथा कासिमाबाद के सोनबरसा न्याय पंचायत कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर जी ने किया। अंत में आए हुए समस्त कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सुनील राम ने कहा कि आने वाले समय में गाजीपुर में कांग्रेस का संगठन राष्ट्रीय एवम प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बहुत मजबूत होकर उभरेगा।