Skip to content

दो दिवसीय गोपाल राम गहमरी साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ शुभारंभ

गहमर(गाजीपुर)। गोपाल राम गहमरी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय गोपाल राम गहमरी साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ गोपाल राम गहमरी सेवा संस्थान गहमर में 20 दिसम्बर को प्रारंम्भ हुआ।

दो दिनो तक चलने वाले इस साहित्यकार समारोह एवं पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह बीटू माँ सरस्वती के चित्र के आहे दीप प्रज्जवलन कर के किया।
समारोह में प्रथम दिन गोपाल राम गहमरी के जीवन पर परिचर्चा, लघुकथा एवं मन की बात का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मनीष सिंह ने कहा कि विगत पाँच वर्षो से विषम परिस्थितियों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश के साहित्यकार आकर देश के प्रसिद्ध व प्रथम जासूसी उपन्यासकार गोपाल राम गहमरी को श्रधांजलि देते है निश्चित तौर पर उनका यह प्रयास सम्मान के योग्य है। गोपाल राम गहमरी के उपन्यास पाठको में कितने प्रिय थे इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनके उपन्यासों को पढ़ने के लिए लोगो को हिंदी सीखना पड़ा। कार्यक्रम के आयोजक अखंड गहमरी ने कहा कि देश के विषम परिस्थितियों से गुजरने और ठंड का प्रभाव होने के बाद भी दूर-दराज से इस कार्यक्रम में पधार कर लोगो ने कार्यक्रम का मान बढ़ाया है। गोपालराम गहमरी आज भले ही पाठकों की स्मृतियों में जिन्दा हैं लेकिन सरकारें उन्हें पूरी तरह भूल चुकी हैं, उनके हिंदी और हिंदी साहित्य में दिये गये योगदान का कोई प्रतिफल उनको नहीं दिया गया। सरकार और हिंदी साहित्य संस्थान को उनके नाम पर भी गद्य विधा का राष्ट्रीय स्तर का सम्मान देना चाहिए।

कार्यक्रम में रत्नेश्वर राही, जर्नादन सिंह, उमेश कुमार पाठक, डा. पकंज सिंह ने लघुकथा का वाचन किया। शाम 7 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा एवं सोमावार को सांस्कृतिक कार्यक्रम एव दोपहर 2 बजे से सम्मान समारोह होगा जिसकी मुख्य अतिथि जमानियाँ विधायक सुनीता सिंह होगी।