गाज़ीपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रवादी राजनेता एवम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ० मोख्तार अहमद अंसारी (1880 – 1936) की 140 वी जन्मतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी, गाज़ीपुर सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान सिटी रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शंटू ज़ैदी की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में अध्यक्षता कर रहे मंसूर अली ज़ैदी उर्फ “शंटू ज़ैदी” ने उनसे सीख लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने बताया कि युसुफपुर मोहम्दाबाद गाज़ीपुर में ही उनका जन्म और प्रारंभिक शिक्षा हुई उसके बाद वे मद्रास से मेडिकल की पढ़ाई कर लन्दन चले गए और फिर भारत आकर गांधी जी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़कर काँग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य किया, उन्हें 1927 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया गया, इनके बाद फिर मोतीलाल नेहरू जी कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा चतुर्वेदी जी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान है वे जामिया मिलिया के संस्थापक सदस्य के साथ बाद में वाईस चांसलर भी रहे। 25 दिसम्बर 1880 को मोहम्दाबाद में जन्मे डॉ० अंसारी साहब का निधन 1936 में हुआ था, इन्ही के नाम पर दिल्ली की अंसारी रोड भी है। ये राष्ट्रवादी राजनेता थे जिनके नाम से गाज़ीपुर का जिला अस्पताल का नाम भी रखा गया था।
डॉ. अंसारी की 140 वी जयंती के अवसर पर सर्व लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, उषा चतुर्वेदी, दिव्यांशु पांडे, आशुतोष गुप्ता, पिंकी सिंह, गीता जायसवाल, पूजा जयसवाल, शबीबुल हसन, बसंत श्रीवास्तव, शशि कांत श्रीवास्तव,आदिल अख्तर ,राजेंद्र भारती, मिलन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह,ओम प्रकाश पासवान ,अमरनाथ यादव, पत्ती बिंद ,विद्याधर पांडे, टीपू ,ज्यूत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।