गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 10 जनवरी 2021 से प्रारंम्भ हो रहे रेल ठहराव आन्दोलन को जनमानस से जोड़ने के लिए रविवार को मिडिल स्कूल स्थित शहीद स्मारक पर कार्यसमिति की एक बैठक का आयोजन संयोजक हृदय नारायण सिंह के नेतृत्व में रविवार को किया गया। जिसमें सर्व सहमति से तय किया गया कि 7 जनवरी 2020 को शहीद स्मारक पर गहमर आम जनों की एक सभा बुलाकर रेलवे को 6 जनवरी तक माँगो पर विचार करने के लिए दिये गये समय सीमा के बाद की कार्यवाही तय की जायेगी।
बैठक में बोलते हुए अखंड गहमरी ने कहा कि गहमर रेलवे स्टेशन पर रूकने वाली किसी ट्रेन का ठहराव भीख में नहीं दिया है। एक-एक ठहराव में गहमर वासाीयों ने खून पसीना बहाया है, संघर्ष किया है तब जाकर ठहराव मिला है, और आप उसे अपने मन माने ढंग से समाप्त कर रहे हैं, ऐसा अब नहीं होगा। आप भलि भाति अगवत हो कि हम गहमर वासी याचना और रण दोनो में यकीन रखते हैं, इस लिए अब याचना नहीं रण होगा क्योंकि गहमर वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों का गाॅंव है, प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्व में सामिल सैनिको का गाॅंव है, आजाद हिंद फौज के जवानो का गाॅंव है, भारत छोड़ो आन्दोलन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों का गाॅंव है, सीमा पट डटे सैनिको का गाॅंव है और अब गहमर 10 गहमरी से चलने वाले आन्दोलन में डटेगें।
इसी क्रम में पूर्व सैनिक कुनाल सिंह ने कहा कि गहमर रेलवे स्टेशन पर जिस प्रकार ट्रेनो का ठहराव खत्म किया उससे सैनिकों को कितनी परेशानी हो रही है, उसकी कल्पना शायद बंद वातानुकूलित कमरे में बैठा व्यक्ति नहीं कर सकता है। उसे हम गहमर के पूर्व सैनिक बता देगें कि सैनिकों के साथ छेडख़ानी का क्या परिणाम होता है। गहमर क्षेत्र के हर दल, हर वर्ग, हर जाति के लोग एक मंच पर आकर इस आन्दोलन को सहयोग कर रहे है, हमारा यह आन्दोलन सफल होगा।
इस बैठक में प्रमोद सिंह, कुनाल सिंह, पिंटू सिंह, बलवंत सिंह, सुधीर सिंह, आदर्श सिंह सिकरवार, आन्नंद मोहन सिंह, चंदन सिंह, हरेराम सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मौजूद रहे। अध्यक्षता बालमिकी सिंह ने एवं संचालन मिथिलेश गहमरी ने किया।