Skip to content

अर्धदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

ग़ाज़ीपुर। रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर, उ0प्र0 लखनऊ(विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) विभाग द्वारा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक अर्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अर्धदिवसीय कार्यशाला में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर के परियोजना वैज्ञानिक डा0जय कुमार मिश्रा एवं सुश्री ई0 प्रीति चतुर्वेदी द्वारा रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर में एन0आर0आई0एस0 परियोजना में रिमोट सेन्सिंग एवं जी0आई0एस0 तकनीक का उपयोग करके जनपदवार तैयार किये गये डिजिटल डाटाबेस का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं उक्त के बारे में जानकारी दी उक्त के अतिरिक्त परियोजना वैज्ञानिकों द्वारा रिमोट सेन्सिंग जी0आई0एस0 एवं जी0पी0एस0 तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस तकनीक का उपयोग कृषि, राजस्व, भू-संचय, जल-संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, जल निगम, नलकूप, सड़क, वन आदि में किया जाता है एवं भुवन पोर्टल पर भी जाकर इस सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त लिडार तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गयी । नेशनल सेन्टर ऑफ जियोइन्फारमेटिक्स (एन0सी0ओ0जी0) वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों के डाटाबेस के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला मे समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अधिकारी, उप निदेशक-कृषि, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, समाजिक वानिकी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त-एन0आर0एल0एम0, उपायुक्त मनरेगा, जल निगम, लघु सिंचाई एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा भाग लिया ।