Skip to content

प्रधानमंत्री ने आवास हेतु ऑनलाइन धनराशि का हस्तांतरण

गाजीपुर। एनआईसी गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार द्वारा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के
अंतर्गत पात्र परिवारों के खाते में आवास हेतु ऑनलाइन धनराशि हस्तांतरण की गई । इस अवसर उन्होंने कहा केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित जो भी योजना चलायी जा रही है। उसमें पात्रता के आधार पर जनपद के हर अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचाई जाएगी। जिससे कि पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से लाभान्वित हो सके और अपना जीवन सुखमय व्यतीत कर सकें।

इस क्रम में आज जनपद गाजीपुर के 9962 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के चयनित लाभार्थियों को प्रथम किस्त 40000 के रूप में इनके खाते में हस्तांतरित की गई। जिसमें आज कुल 39 करोड़ 84 लाख 80000 हजार रुपए हस्तांतरित किए गए। दूसरी किस्त में पात्र लाभार्थियों को ₹70000 तथा तृतीय किस्त में ₹10000 हस्तांतरित किए जाएंगे । इस तरीके से पात्र लाभार्थी को 2 कमरों का आवास, एक शौचालय एक किचन बनकर तैयार होगा जिसमें पात्र व्यक्ति अपना जीवन यापन करेंगे । इनके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे ,पंचायत विभाग द्वारा शौचालय बनाया जाएगा तथा किचन में खाना बनाने के लिए इन्हें उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे तथा घरों के आगे वृक्षारोपण भी कराए जाने का कार्य किया जाएगा। इन पात्र लाभार्थियों को सरकार की हर योजना से सीधा -सीधा जोड़ा जाएगा।