Skip to content

फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में करहिया की टीम बनी विजेता

जमानियाँ। क्षेत्र के ग्राम धुस्का में आयोजित तीन दिवसीय श्री राम-जानकी बालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का समापन बुद्धवार को मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला करहिया की टीम व समुदपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें 28 अंक प्राप्त कर करहिया की टीम ने प्रतियोगिता में विजेता बनी जबकि समुदपुर की टीम को 26 अंक पर ही संतोष करना पड़ा। मैन ऑफ द मैच करहिया की टीम के खिलाड़ी नितेश सिंह रहे। विजेता व उप विजेता टीम को मुख्यअतिथि ने कप व पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में खिलाड़ीयों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता का आयोजन करने से प्रतिभाए निखर कर सामने आती है। खेल से खिलाड़ी की पहचान होती है। खिलाड़ी पूरा दम-खम के साथ खेलते है लेकिन बेहतर खिलाड़ी की पहचान दर्शक ही करते है। बेहतर खिलाड़ी क्षेत्र का नाम ही नही देश का नाम भी रोशन करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेशनल स्तर का खेल करने व युवाओं को नया सपना दिखाने के लिए आयोजक मण्डल बधाई का पात्र है। मन बड़ा करके खेल का आयोजन करने से क्षेत्र की पहचान होती है। खिलाड़ी का कोई जात-पात नही होता है। खिलाड़ी का सबकुछ खेल ही होता है। आज युवा खेलने के उम्र में मोबाइल में ब्यस्त है। ऐसा करने से गॉव का युवा मजबूत नही हो सकता तथा क्षेत्र भी कमजोर होगा। बच्चीयॉ अपने पुरुषार्थ से ऊचाईयों पर जा रही है वही लड़के पिछड़ते जा रहे है। ऐसे में बच्चों को जी तोड़ मेहनत होगा तभी वह मजबूत हो सकता है। गाँव में गरीब के बच्चे अच्छा खेलेगे तो अच्छे खिलाड़ी बनोगे तभी गॉव की तरक्की होगी। मनुष्य को सोच बड़ा करना होगा तभी गॉव व क्षेत्र का पिछड़ापन दूर हो सकता है।
इस प्रतियोगिता में साई हास्टल रायबरेली, बी एच यू, पटना, लखनऊ, इलाहाबाद, जबलपुर, गोरखपुर एन ई आर व रेनुसागर की टीमों ने भाग लिया। उक्त अवसर पर हेराम सिंह, अशोक सिंह, अंगद सिंह, रामेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, ग्राम प्रधान उमेश यादव, संजय सिंह, योगेश सिंह, शशिकांत सिंह, राकेश सिंह, उपेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान विकास सिंह, पूर्व प्रधान बबलू सिंह, ग्राम प्रधान राजू खाँ, ग्राम प्रधान अशोक सिंह, हंसलाल गुप्ता, ग्राम प्रधान देवेन्द्र यादव, शशिकान्त यादव, धन्नू सिंह, अनिल यादव, अजय प्रताप सिंह, मोहन यादव, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमरीश यादव, दीपू यादव, अभिषेक यादव, राधेश्याम सिंह, अरविन्द गुप्ता, मनोज कुमार, बहादुर आदि लोग मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका शिवाजीत सिंह व चन्द्रभूषण सिंह ने निभाई तथा उद्घोषक का कार्य जमुना सिंह व सुशील तिवारी ने किया।