जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शिक्षार्थियों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से संगोष्ठी का आयोजन कर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम के विशेषज्ञ वक्ता एवं मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुइन के अधीक्षक डा.पी.के.श्रीवास्तव ने स्वयं सेवक,सेविकाओं को संबोधित करते हुए कैंसर के कारणों, संक्रमण के संकेत एवं लक्षण तथा इसके प्रसार को रोकने एवं निदान एवं उपचार पर व्याख्यान देते हुए कहा कि कैंसर सभी उम्र में और दोनों लिंगों में शरीर के सभी जीवित कोशिकाओं को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल ग्यारह लाख कैंसर मामले आना एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्या है।राष्ट्रीय कैंसर रजिस्टर के अनुसार पुरुषों को मौखिक,फेफड़े, ग्रासनलिका एवं पेट के कैंसर होते हैं तो महिलाओं को गर्भाशय, ग्रीवा, स्तन तथा मौखिक गुहा के संकेत मिलते हैं। वर्तमान में भारत में कैंसर के कारण मृत्युदर पचास प्रतिशत है। ऐसे में जागरूक रहकर,खानपान पर नियंत्रण के साथ इसे हराया जा सकता है।कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह ने कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम में अपनी बात बेबाकी से रखने हेतु आभार जताया। इस अवसर पर महाविद्यालय आई. क्यू.ए.सी.प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने कैंसर रोधी समाज के निर्माण में जागरूकता को महत्वपूर्ण बताया। उनका स्पष्ट मानना था कि यदि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तो निश्चित रूप से मृत्यु दर में कमी ए सकेगी।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र,प्रो.रामलखन यादव, प्रो.सुनील कुमार चौधरी,प्रो.बिपिन कुमार, प्रो. अखिलेश कुमार जायसवाल आदि ने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डा.शरद कुमार ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम संयोजक एवं सम्बन्धित समस्त के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जागरूक रहने की अपील की। स्वयंसेविका आकांक्षा तिवारी, ज्योति सिंह, प्रिंसी जायसवाल, प्रियंका यादव, स्वयंसेवक रामानन्द पासवान आदि ने जिज्ञासा के प्रश्न कर लोगों को विशेषज्ञ वार्तालाप से ज्ञानवर्धन कराया।