Skip to content

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के लिए कोई भी जगह नहीं-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ग़ाज़ीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सोमवार को तहसील कासिमाबाद क्षेत्र अन्तर्गत धरवांकला में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण,विभागीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक एवं जनसंवाद किया।

ग्राम सहाबुद्दीनपुर के पास निर्माणाधीन पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे की सड़क एंव पुल के स्थलीय निरीक्षण के दौरान यूपीडा एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क किनारे बरसात में मिट्टी की कटान न हो इसके लिए कटान रोधी घास लगायी जाये। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर ही उन्होनें अधिकारियों संग समीक्षा ली। बैठक में उन्होने इस परियोजना को समयबद्ध एंव मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि समय-समय पर इसकी गुणवत्ता की जॉच नियमित रूप से अवश्य करायी जाये। कार्य की गुणवत्ता में किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी। तत्पश्चात मुख्यमंत्री तहसील कासिमाबाद के ग्राम धरवारकलां में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेंत्रीय नागरिको को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की जो रूप रेखा आज से लगभग 2 वर्ष पहले प्रारंभ की गई थी । उसी के अनुरूप प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं प्रदेश सरकार की ओर से पूर्वांचल के लोगों के लिए एक्सप्रेस-वे का
निर्माण उसी का एक हिस्सा है। मुख्यमंत्री विकास मे रूचि लेने के लिए यहां की क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि आज से 2 वर्ष पहले यहां सामान्य खेत रहे होंगे लेकिन आज यहां छः लेन का एक्सप्रेस-वे आपके सामने है। यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश (गाजीपुर) के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार करने वाला मार्ग है। सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में औद्योगिक विकास का कुछ कलस्टर विकसित करने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि आज के इस स्थलीय निरीक्षण में हमारा प्रयास रहेगा कि माह अप्रैल तक हर हाल में यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाये और यातायात प्रारंभ हो जाय। उन्होने कहा कि यह परियोजना दीपावली तक पूर्ण होना था परंतु कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण परियोजना के निर्माण कार्य में थोड़ा विलम्ब हुआ है। उन्होने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी थी लेकिन अब इस पर नियंत्रण कर लिया गया है। सावधानी अभी आवश्यक है। उन्होने कहा कि भारत देश दुनिया में एक ऐसा देश है जिसने दो स्वदेशी वैक्सीन भी अपने लोगों को बचाने के लिए तैयार कर ली है। जो लोगों में लगाए भी जा रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश के जनपद वासियों की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में वैक्सिन निर्माण की कार्यवाही सफलतापूर्वक दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। उन्होने कहा कि विकास कार्य का मॉडल हमारे जीवन में और भी अधिक खुशहाली लाने के लिए आवश्यक है। इसी दृष्टिगत से आज इस एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के लिए जनपद मे यहां आया हूूॅ। उन्होने कहा कि हैदरिया से लखनऊ तक प्रत्येक जनपद का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि माह अप्रैल तक प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण भी कराया जा सके। इस हेतु उन्होने कार्यदाई संस्था, कॉन्ंट्रैक्टर, स्थानीय जनता से अपील की कि इसमें कोई भी कोर-कसर न छोड़ें जिससे समयबद्ध ढंग से इस कार्य को संपन्न कर किया जा सके जिससे यहां के लिए विकास की अनेक संभावनाएं बढ़ सके। उन्होने कहा कि पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से यहां पर रोजगार के अनेक अवसर भी प्राप्त होंगे तथा यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों एवं देशों के लिए नहीं जाना पड़ेगा बल्कि नौकरी/रोजगार के लिए जिसको आना होगा वह अब उत्तर प्रदेश में आएगा। अब उत्तर प्रदेश विकास के नाम पर जाना जाएगा । यहां के युवा अपने ऊर्जा का प्रयोग उत्तर प्रदेश के विकास के लिए करेंगे । उत्तर प्रदेश भारत का एक श्रेष्ठ राज्य हैं। उत्तर प्रदेश के लिए माफियाओं के लिए कोई भी जगह नहीं है। पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्तपूर्ण परियोजना है जो लखनऊ से प्रारम्भ होकर जनपद गाजीपुर के ग्राम हैदरिया तक निर्मित हो रही है। पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 340.824 किमी है। जनपद में इसकी कुल लम्बाई 52.406 किमी है। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला, बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक मोहम्मदाबाद अलका राय, विधायक जमानियां सूनीता सिंह, विधायक सदर संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह/सीईओ यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी, आई जी रेंज वाराणसी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अन्य सम्बन्धित अधिकारी एंव स्थानीय जनमानस उपस्थित थे।