Skip to content

राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय शिविर कल से

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों का संयुक्त उद्घाटन समारोह महविडी के सभागार में सोमवार को ग्यारह बजे दिन में प्रारम्भ होगा।सप्त दिवसीय विशेष शिविर 15 फ़रवरी से प्रारम्भ होकर 21 फरवरी 2021 तक महवीडी परिसर से संचालित होगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुइन, जमानियां के अधीक्षक डा.पी.के.श्रीवास्तव होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति होगी जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शरद कुमार करेंगे। शिविर के दौरान स्वयंसेवक,स्वयं सेविकाएं सामाजिक,सांस्कृतिक महत्व के कार्य संपादित करते हुए श्रमदान सहित मतदाता जागरूकता रैली, महामारी नियंत्रण एवं बचाव, स्वच्छता अभियान, गंगा के निर्मलीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम करते हुए अपने व्यक्तित्व विकास के गुर सीखेंगे। शिविर का संचालन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र एवं सहयोगियों के सहयोग से किया जाएगा।