जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाए जा रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवक व सेविकाओं ने रंगोली बनाकर सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया।
प्रथम इकाई द्वारा निर्मित रंगोली “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” पर कीर्ति सिंह, खुशी सिंह, राजदुलारी प्रजापति, “हारेगा कोरोना जीतेगा देश” रंगोली में अर्चना कश्यप, अंकिता सिंह, “कन्या भूर्ण हत्या रोकने के संदेश हेतु” जयश्री जायसवाल, अर्चना कुमारी,निधि यादव, प्रियंका यादव, मनीषा कुमारी, अमित सिंह, बलात्कार रोकने के लिए बनी रंगोली “रियल मैन नेवर रेप” पर रूही खातून एवं साजिया खातून की प्रस्तुति बेहतरीन रही।
बौद्धिक सत्र में शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए जनपद महराजगंज में कार्यरत शिक्षक गिरीश कुमार ने कहा कि सफलता हेतु सतत प्रयास की आवश्यकता है। हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सबसे पहले अपने को जानना होगा कि मैं कितना जानता हूं।प्रतियोगिता के इस युग में अपने ज्ञान को बढ़ाते हुए हम अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग परिश्रम करें क्योंकि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए भूगोल विभागाध्यक्ष राम लखन यादव ने जीवन में व्यवहारिक बनने की अपील की। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने किया तथा आभार इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में रौशन सिंह, अतुल कुमार शर्मा, प्रदीप पांडेय, अभिषेक कुमार सिंह, शादाब हुसैन, फरहान अली, महेश कुमार, राधा शर्मा, तान्या जायसवाल, काजल प्रजापति, वंदना प्रजापति आदि का प्रयास सराहनीय रहा।