Skip to content

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही कैदियों और बंदियों से व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ करते हुए सीसीटीवी कैमरा को चेक किया। जिला कारागार की व्यवस्था से अधिकारी संतुष्ट रहे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सुबह करीब साढ़े दस बजे जिला जेल पहुंचे।अधिकारियों ने सभी बैरकों का निरीक्षण करते हुए कैदियों और बंदियों से खाना-पानी के साथ ही यहां मिल रही अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही जेल अस्पताल, भोजनालय आदि के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा। कारागार के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की, जो चलते पाए गए। संबंधित को निर्देश दिया कि नियम-कानून का पालन किया जाए। कोविड-19 नियमों का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिया। एक घंटा के निरीक्षण में अधिकारी व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला, शहर कोतवाल विमल मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।