गाजीपुर। परियोजना निदेशक, ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे भारत सरकार से जनपद की ग्राम पंचायतो में 17699 आवासो का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
जिसके सापेक्ष अब तक 17066 लाभार्थियो को आवास आवंटित कर दिया गया है, जनपद मे 477 अनु.जाति/जनजाति, 4 अल्पसंख्यक वर्ग के 4 व 5 अन्य कैटेगरी कुल 456 लाभार्थी आवंटित लक्ष्य के स्थायी प्रतीक्षा सूची मे पात्र नही पाये गये है, जिनकी पात्रता की परीक्षण करने के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी उन्हे स्थायी प्रतीक्षा सूची से रिमान्ड (हटाये) करेगें एवं अवशेष बचे 48 लाभार्थियों को आवास आवंटन करने की कार्यवाही उनकी स्थायी प्रतीक्षा सूची के अनुसार नियमानुसार की जा रही है। योजनान्तर्गत अब तक 16431 लाभार्थियो को प्रथम किस्त, 1254 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त तथा 6 लाभार्थियो को तृतीय किस्त अवमुक्त कर दी गयी है। प्रथम किस्त के रूप मे रू 40000.00, द्वितीय किस्त के रूप मे 70000.00 एवं तृतीय किस्त कर दी गयी है। प्रथम किस्त के रूप में रू 40000.00, द्वितीय किस्त के रूप मे रू 70000.00, एवं तृतीय किस्त के रूप मे रू 10000.00 कुल रू 120000.00 की धनराशि सरकार द्वारा लाभार्थी का आवास निर्माण हेतु लाभार्थी के खाते मे सीधे अन्तरित की जाती है, जिसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता है। समस्त धनराशि सरकारी द्वारा आवास हेतु पूर्णतः अनुदानित है। तथा इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे मुसहर जाति (अनु.जाति) हेतु 579 एवं दैवीय आपदा (गैर अनु. जाति) हेतु 55, कुल 634 आवासो का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 602 लाभार्थियो को आवास आवंटित कर लाभार्थियों को प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त जारी कर दी गयी है, शेष लाभार्थियों को आवास आवंटित करने की कार्यवाही की जा रही है। लाभार्थी प्राप्त धनराशि का उपभोग कर अग्रिम किस्त की डिमान्ड, अपने सचिव, खण्ड विकास अधिकरी अथवा निम्न नम्बरों पर करें। इस योजनाओं के प्रत्येक लाभार्थी को मनरेगा के अन्तर्गत 90 दिनो का रोजगार एवं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु रू 12000.00 की धनराशि प्रदान की जाती है। उन्होने जनपद के आम नागरिको एवं प्रत्येक लाभार्थी को सूचित किया है कि वे योजना के अन्तर्गत उनके आवास निर्माण हेतु प्राप्त धनराशि से अपने आवास का निर्माण कराना सुनिश्चित करायें। उनके यदि किसी भी व्यक्ति, सरकारी कर्मी, अधिकारी द्वारा किसी प्रकार से आवास आवंटन, प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त व तृतीय किस्त जारी करने हेतु धनराशि की मॉग या वसूली की जाती है अथवा समय से किश्तो की आवंटित कराने मे बिलम्ब किया जाता है तो इसकी गोपनीय शिकायत निम्न नम्बर मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर 9454465240, परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए., गाजीपुर 9454465241, जिला विकास अधिकारी, गाजीपुर 94544़65242, उपायुक्त, श्रम रोजगार, गाजीपुर 8765983070, कन्ट्रोल रूम 0548-2221303, पर उच्च अधिकरियों से किसी भी कार्यालय दिवस में कर सकते है।