नोनहरा। थाने में अवैध देशी शराब 50 लीटर के साथ दो नफर अभियुक्त/अभियुक्ताें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में उ0नि0 विष्णु प्रताप गौतम थाना नोनहरा मय फोर्स द्वारा मंगलवार कि दोपहर 12.40 बजे ग्राम बौरी में अवैध शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी गयी‚ तो मय कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण के साथ दो नफर अभियुक्त अशोक बिन्द पुत्र स्व. सुरेश बिन्द और सुनीता देवी पत्नी स्व. सुरेश बिन्द निवासी बौरी गांव थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को अवैध देशी कच्ची शराब व निर्माण के संसाधन / उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त / अभियुक्ता के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 60,60(1),60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विष्णु प्रताप गौतम‚ का. अतुल यादव‚ का. अजीत सिंह‚ का. धीरज सिंह‚ का. मनीष यादव‚ म.का. ज्ञानवती‚ म.का. दिप्ती मिश्रा आदि मौजूद रहे।
बरादमगी
- 50 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब
- गैस चूल्हा एक अदद
- गैस सिलेण्डर एक अदद
- टीन डब्बा पाईप लगा हुआ 2 अदद
- नौसादर 200 ग्राम
- यूरिया 5 किलोग्राम