जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाज़ीपुर छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया में आज नाम वापसी एवं नामांकन पत्रों के जांच की कार्यवाई निर्विघ्न एवं निष्पक्ष सम्पन्न हुई।
छात्र संघ चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच में सभी प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए।डॉ शास्त्री ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए भरे गए नामांकनों में अध्यक्ष पद हेतु कुल 04 उपाध्यक्ष पद पर 03 महामंत्री पद पर 03 पुस्तकालय मंत्री 02 विज्ञान संकाय 01 कला संकाय प्रतिनिधि पद हेतु 01नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।जांच समिति के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत चुनाव अधिकारी प्रथम डॉ अरुण कुमार ने प्रस्तुत किया।जांच समिति के पदाधिकारीगण अध्यक्ष राजनीतिशास्त्र विभाग डॉ मदन गोपाल सिन्हा असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी डॉ अंगद प्रसाद तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल राम लखन यादव नैत्यिक लिपिक राकेश चौबे ने नामांकन पत्रों की गहन जांच पड़ताल की और पाया कि सभी नामांकन पत्र वैध हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने मुख्य अनुशास्ता डॉ राकेश कुमार सिंह को परिचय पत्र सत्यापित करने हेतु दिशा निर्देश दिया।इस एसबीएनडीएच में नोटिस जारी कर सम्बन्धित छात्र छात्राओं को जिन्होंने अभी तक परिचय पत्र सत्यापित नहीं कराया है तत्काल कराने के निर्देश महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किया गया है अन्यथा की स्थिति में वोटर अपने मताधिकर से वंचित होंगे ऐसी नोटिस लगाई गई है। छात्र संघ चुनाव के मीडिया प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 24 मार्च 2021 को वोटिंग के लिए वोटर के पास परिचय पत्र एवं फीस रसीद की मूल कॉपी होनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में मतदान से वंचित होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षार्थी की होगी।महाविद्या प्रशासन अब मतदान की व्यवस्था में मुस्तैदी से जुट गया है।चुनाव में इंद्रभान सिंह मनोज कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह सूरज कुमार जायसवाल कमलेश प्रसाद आदि सक्रिय सहयोग से अपनी सक्रिय भूमिका में अत्यंत सक्रिय हैं।