Skip to content

समस्त जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

गाजीपुर। आगामी त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 को सकुशल, स्वतन्त्र,निष्पक्ष, एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/आर0 ओ0/ए0 आर0 ओ0 का प्रशिक्षण कार्यक्रम रॉयल पैलेस बंशीबाजार में सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/आर ओ/ए आर ओ को उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए पूरी निष्ठा के साथ मतदान कराने की जिम्मेदारी सौपी तथा कहा कि समस्त मजिस्ट्रेट निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन के हिसाब से ही मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायेगे। जिलाधिकारी ने सभी को मतदान से पूर्व, पार्टी रवानगी, तथा मतदान के दिन के कार्याे को विस्तारपूर्वक समझाते हुए पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जितने भी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गये है वे अपने-अपने पोलिंग सेन्टर एवं पोलिंग स्टेशन का पहले से ही भौतिक सत्यापन करते हुए वहां के सम्पर्क मार्ग , साफ-सफाई, विद्युत, प्रकाश, सेड, फर्नीचर, रैप,शौचालय आदि की व्यवस्था, सुनिश्चित कर लेगे तथा चुनाव आयोग का जो भी मानक है उसे पूरा करेगे। उन्होने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मतदान में जो भी अधिकारी लगाये गये है वे चुनाव आयोग के गाईड लाईन के विपरीत कार्य नही करेगे तथा यदि आप की सत्य निष्ठा आयोग के विपरीत रहा तो समझे कि आप ने स्वयं अपनी कबर खोद ली है, तथा आप स्वयं जिम्मेदार होगे इस हेतु आप आयोग के निर्देश पर खरे उतरे , सबका सम्मान करे, किसी से मिस विहैब न करे, लेकिन काम वही करे जो आयोग द्वारा निर्धारित है। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने मतदान हेतु 1238 ग्राम पंचायतो जिसे 204 सेक्टर एवं 31 जोन मे विभाजित किया गया
है। जिसमें लगाये गये 35 जोनल मजिस्ट्रेट, 225 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 20 आर ओ, 213 ए आर ओ प्रधान, 134 ए आर ओ बीडीसी, 5 ए आर ओ जिला पंचायत को उनके मतदेय स्थल की जानकारी देते हुए निष्पक्ष होकर मतदान कराने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण शिविर में अपर जिलाधिकारी भू0 रा0 ने आयोग की गाईड लाईन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षिण शिविर में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी पं0 एस एन सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।