गाजीपुर। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर शासन की तरफ से कई तरह की कवायद अब तक की गई। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर के बाद 60 साल के उम्र के ऊपर और उसके बाद अब 45 साल के उम्र के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। बावजूद इसके आमजन में उत्साह की कमी को लगातार देखा जा रहा है। और इसी उत्साहवर्धन के लिए शासन ने अब एक बार फिर से एक योजना लेकर आई है। जिसमें लाभार्थी को टीकाकरण के दोनों डोज ले लेने के पश्चात अब लाभार्थियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई गई है। जिसका लकी ड्रा का आयोजन 7 अप्रैल 2021 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर किया जाएगा। चयनित विजेताओं को कार्यक्रम के माध्यम से अधिकतम ₹2000 का पुरस्कार दिया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद का एक पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगवा चुके लाभार्थी के लिए लकी ड्रा का आयोजन कर उनमें पुरस्कार वितरण किया जाना है। जिसके लिए 7 अप्रैल 2021 को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 16 जनवरी 2021 से 3 अप्रैल 2021 के मध्य दोनों खुराक से लाभान्वित लाभार्थी के काउंटर फाइल को लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर लाभार्थियों की कुल संख्या के आधार पर 25000 लाभार्थियों तक 4 पुरस्कार,50000 लाभार्थियों तक 6 पुरस्कार एवं 50,000 से अधिक लाभार्थियों में 8 पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। पुरस्कार की अधिकतम कीमत ₹2000 रखी गई है।
लकी ड्रा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 3 सदस्य टीम गठित किया जाएगा एवं लकी ड्रा के लिए काउंटर फाइल का चयन किसी छोटे बालक के हाथों से कराया जा सकता है। लकी ड्रा में चयनित विजेताओं का पुरस्कार 10 अप्रैल को कराया जाएगा। विजेताओं को चयनित होने पर दूरभाष के माध्यम से उन्हें पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।लकी ड्रा एवं पुरस्कार वितरण की तिथि एवं स्थान के बारे में मीडिया के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रसारित कराते हुए संपूर्ण कोविड-19 के लाभ एवं अपूर्ण वैक्सीनेशन की हानि को प्रसरित किया जाएगा।