Skip to content

मात्र 70 लोगों को ही लगा कोविड-19 वैक्सीन

जमानियां। कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने से आम जनमानस रोजी रोजगार दुकान छोड़ घरों में रहने को मजबूर हो गया है। वही सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिये लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। मंगलवार को मात्र 70 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।

कोरोना के तेजी से पैर पसार रहा है। इसकाे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और लगातार स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से कैम्प लगाकर कोविड 19 वैक्सीन लगवाया जा रहा है। मंगलवार को भी 70 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई गई। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रुद्रकांत सिंह ने बताया कि केंद्र पर दो कैम्प लगाई गई है। एक तरफ कोरोना की जांच की जा रही है। तो दूसरे कैम्प पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी कोविड वैक्सीन टीकाकरण सुई लगा रहे हैं। मंगलवार को लगभग 70 से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण सुई लगाई गई। इस अवसर पर कमला यादव, महेंद्र सिंह, उमा पाल आदि स्वास्थ्य कर्मी रहे।