Skip to content

कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने का गंगा दूतों ने उठाया बीड़ा

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकासखंड करंडा के चोचकपुर गंगा ग्राम में गंगा दूतों ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाया।

जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए गंगा दूतों ने बीड़ा उठा लिया है। गंगा दूत गंगा ग्रामों में सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं तथा वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं श्री श्रीवास्तव ने लोगो से अपील की लोग अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें और 18 वर्ष से ऊपर के युवा 1 मई से वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा अपने आत्मबल को मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर गंगा दूत राजन चौधरी, राहुल, दीपक, रामनिवास, मनोज, राजा, हरिदास, बृजेश, विक्की, बिट्टू, विशाल, मोहित इत्यादि लोग उपस्थित थे। जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने पूरी टीम का उत्साह वर्धन किया