जमानिया। क्षेत्र में लगातार शव मिलने से सतर्क कोतवाली पुलिस ने नगर के घाट एवं आस पास के इलाकों में शव का जल प्रवाह न करने की अपील की और चेताया कि यदि जल प्रवाह किया जाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता ने पुलिस बल से साथ जीप में लाउड स्पीकर लगा कर नगर के गंगा घाट सहित आस पास के इलाकों में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई जल प्रवाह करने के लिए जिद करता है या जबरदस्ती करता है तो तत्काल कोतवाली में इसकी सूचना दें। उन्होंने घाट पर दाह संस्कार करने वाले डोम राजा सहित मौजूद लोगों को भी हिदायत दी कि जल प्रवाह किसी भी कीमत पर न करें। ऐसा करने से शव बह कर इधर उधर लग जा रहा है। जिससे नाना प्रकार कि बीमारी हो सकती है। कहा कि इस महामारी में सभी का सहयोग अपेक्षित है। प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर है और 24 घंटे कभी भी सूचना दे सकते है। सहयोग करें ताकि इस महामारी को मिल कर हराया जा सके। इस अवसर पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।