गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी अभिनव राय के नेतृत्व में एक 8 सदस्यीय दल गहमर के नरवा घाट पर पहुँचा।
दल ने गहमर के नरवाघाट से पंचमुखी तक के सभी घाटो का जायजा लिया। दल ने गरीबों को शव जलाने में कोई दिक्कत ना हो लकड़ी का प्रबंध किया। दल का नेतृत्व कर रहे अभिनव राय ने कहा कि गंगा में अभी भी शव बह कर आ रहे हैं। किनारो पर पड़े शवों की स्थिति बहुत खराब है, जिससे गाँव में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
उन्होनें कहा कि शासन कोरोना काल में पूरी तरह असफल साबित हुआ। कहीं भी समुचित व्यवस्था नही है। न दवाएं उपलब्ध है अस्पताल।गंगा में नाव के द्वारा भ्रमण के पश्चात लकड़ी का इंतज़ाम दल ने किया ताकि आर्थिकरूप से अक्षम किसी को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए परेशान ना होना पड़े।
उक्त अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी अमित यादव, वाराणसी मंडल प्रभारी आशीष सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ती पल्लवी वर्मा , इमरान खान, जिला महा सचिव नगेन्द्र यादव, किसान जिला महा सचिव राहुल गौड़, जिला सचिव दिलीप यादव, ओमप्रकाश सिंह गहमरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।