Skip to content

दो दिनों से चल रहा है केबिल का मरम्मत कार्य

दिलदारनगर। विधुत उप केंद्र के सामने सड़क और रेलवे पटरी के नीचे अंदर ग्राउंड केबिल जल जाने के कारण 72 घंटो से (चार दिन) 16 गांवों की विजली आपूर्ति ठप होने से हाहाकार मच गई है।विभाग के तरफ से लगातार दो दिनों से मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है।

बताते चले कि बीते बुधवार को विजली आपूर्ति चल रही थी कि पावर हाउस के ठीक सामने सड़क रेल लाइन के नीचे अंदर ग्राउंड केबिल में फाल्ट आ गई जिससे आपूर्ति ठप हो गई।जिससे 16 गावो की आपूर्ति चार दिनों से ठप हो गई।लोग अंधेरे में रहने से गावो में पेयजल आपूर्ति की समस्या खड़ी हो गई हैं तो वही विजली से जुड़े कारोबार बंद हो गई है तथा लोगो की मोबाइल खिलौना बन गया है। दिलदारनगर,फुल्ली,जोगियामर,दौदही,कुसी,शाहपुर,भकसी,धनौता आदि सहित 16 गावो में विजली के अभाव में रहने को मजबूर हैं।उधर विजली विभाग के जेई तापस कुमार ने बताये की दो दिनों से अपने कर्मचारियों के साथ मरम्मत कार्य मे जुटे हुए हैं।प्रयास की बहुत जल्द आपूर्ति सुरु हो सके।