रेवतीपुर(गाजीपुर): खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव की अध्यक्षता में संकुल व प्रधानाध्यापकों कीी गूूगल मीट के जरिए दोपहर बारह बजे से दो बजे तक आनलाइन बैठक आयोजित किया गया ।इस मौकेे पर संम्बबोधित करते हुए एबीएसए ने कहा कि
आनलाइन क्लास पर चर्चा किया ,इसके अलावा उन्होंने कहा कि नवगठित ग्राम पंचायत के प्रधानों, सेक्रेटरी से सभी प्रधान समन्वय बनाकर आपरेशन कायाकल्प के तहत अट्ठारह बिन्दुओ जिनमें रनिंग वाटर, शौचालय, बाउड्रीवाल, हैंडपम्प ,फर्निचर अतिशीघ्र स्कूल खूलने से पहले व्यवस्थित कर लिया जाए ।
साथ ही आउट आफ स्कूल व नामांकन ,वृक्षारोपण, को लेकर. आवश्यक दिशानिर्देश दिए, इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने कहा कि प्रेरणा पोर्टल पर सभी छात्रों की फिडिंग हर हाल में स्कूल खूलने से पहले कर ली जाए इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।इसके अलावा उन्होंने प्रधानाध्यापको से कोविड संक्रमण को लेकर टीकाकरण पर भी जोर दिया । हुई बैठक शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने एजेंडा बिंदु को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूर्ण कर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण को प्रभावी बनाने के निर्देश सुझाव दिए ।साथ ही उन्होंने संकुल स्तर से भी नियमित अलग-अलग कंटेंट तैयार कर शिक्षकों के ग्रुप में भेजा जाए शिक्षकों के माध्यम से अभिभावकों व बच्चों तक विशेष बताते हुए ऑनलाइन शिक्षण को योजनाबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने पर बल दिया गया अधिक से अधिक बच्चों अभिभावकों को इस उद्देश्य की प्राप्ति हो रही नियमित समीक्षा करने का सभी का ध्यान आकृष्ट कराया गया