जमानियाँ। पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आरोही जन सेवा समिति द्वारा पाहसैयदराजा देवरिया में बजरंग बली मन्दिर ,देवरिया पुलिस चौकी सहित अन्य जगहों पर दर्जनों पौधे लगाए गये।पुलिस चौकी पर पौधरोपण करते हुवे चौकी प्रभारी देवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर हम सभी नागरिकों को चाहिये कि एक एक पौधा जरूर लगायें ताकि हमारा देश ग्रीन इंडिया नजर आये और ऑक्सीजन का मानक सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर आरोही जन सेवा समिति के सदस्यों ने पौधरोपण के साथ गांव में भ्रमण कर हाथो में पेड़ लगाएं प्राण बचाये, एक पेड़ वरदान दस पुत्र समान आदि सन्देश लिखित तख्तियां ले लोगो को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया।मौके पर समिति के अध्यक्ष शिवानन्द तिवारी देवेश श्रीवास्तव सन्दीप राणा गणेश राय श्रीकांत श्रवण अभिनन्दन प्रशांत अरविंद आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम मे ग्राम भगीरथपुर में अखिलेश शर्मा ओम प्रकाश शर्मा प्रदीप शर्मा दीपक आदि ने भी पाँच पेड़ लगा पर्यावरण का संदेश दिया।