Skip to content

पांच काउंटरों पर होगा नामांकन 1 ग्राम प्रधान और 286 पदों पर होना है चुनाव

जमानियां। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर शनिवार को विकास खंड सभागार में आरओ दिलीप शुक्ला कि अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। जिसमें उपचुनाव को संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गयी और जरूरी दिशा निर्देश दिये। आरओ दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि विकासखंड में कुल एक ग्राम प्रधान पद तथा 286 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर चुनाव होना है। जिसको लेकर तैयारी पूर्ण है। देवा बैरनपुर के ग्राम प्रधान की मौत हो गयी है। जिस कारण से देवा बैरनपुर के ग्राम प्रधान पद पर चुनाव होना है। उपचुनाव के लिए 06 जून कि सुबह 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक नामांकन फार्म जमा होंगे। जिसके बाद कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।

बताया कि 7 तारीख को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस सुबह 8 से 3 बजे तक ले सकेंगे और अपराह्न 3 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। मतदान 12 तारीख कि सुबह 7 बजे से अपराहन 6 बजे तक तथा मतगणना 14 जून कि सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म लेने और जमा करने के लिए 5 काउंटर बनाये गए है। काउंटरों की जांच कर कुछ छोटी मोटी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। मीटिंग के बाद एआरओ को जरूरी स्टेशनरी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी है और जोश भरा। ताकि रविवार सुबह आठ बजे से नामांकन फार्म जमा किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष कराने के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है। बताया कि नामांकन करने के लिए काउंटर के बाहर बैरिकेटिंग की गई है और प्रत्याशियों के खड़े होने के लिए गोले बनाये गये है।