जमानियां। नगर के वार्ड नंबर 7 चौधरी मोहल्ले में दोपहर करीब 1ः30 बजे चक्रवाती बारिश में आकाशीय बिजली गिर जाने से मकान की छत में दरार हा गयी और घर की बिजली वायरिंग आदि इलेक्ट्रानिक का सामन जल गया।जानकारी के अनुसार मौसम में आए बदलाव के चलते बादलों में तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसात शुरू होने के कुछ देर बाद आकाश में आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट के शुरू हुई। जिसमें रविन्द्र कुमार रावत के रिहायशी दो मंजिला मकान पर आकाशीय बिजली गिरी और छत के किसी तार के सहारे वह घर की वायरिंग तक पहुं गयी। जिसके बाद तेज धमाके के साथ वायरिंग में से धुंआ निकलने लगा। जिस पर आस पास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गये।
वही घर के लोग शोर मचाने लगे। आस पास के लोग एवं परिवार के सदस्य रविन्द्र कुमार रावत‚ विजया देवी‚ बिट्टू कुमार आदि ने बताया कि जब बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई तो घर से सभी सदस्य नीचे के कमरे में थे। बताया कि आकाशीय बिजली पहले पास के नीम के पेड़ पर गिरी। जिससे उसका टहनी टूट गया। इसके बाद दुसरे मंजिल के कमरों से धुआं निकलता दिखाई दिया। जब ऊपर जा कर देखा गया तो पूरी वायरिंग सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक का सामान जल गया था। जो बिजली के संपर्क में था। आकाशीय बिजली को लेकर उनके घर सहित आस पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और बच्चे बिजली के डर से घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।