Skip to content

सीमा सुरक्षा बल के शौर्य वीरों ने चीनी घुसपैठिय को ऑन द स्पॉट गिरफ्त में लिया, पूछताछ जारी

पश्चिम बंगाल: सीमा सुरक्षा बल के शौर्य वीरों ने गुरुवार के दिन पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक चीनी नागरिक को गिरफ्त में लिया। उन्होंने बताया कि BSF के एक दल ने 35 वर्षीय व्यक्ति को सुबह लगभग 7 बजे उस समय पकड़ा, जब वह मालदा जिले में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहा था। BSF प्रवक्ता ने बताया कि उसने काले रंग की कमीज, पैंट और जूते पहन रखे थे। उस व्यक्ति के पास से चीनी पासपोर्ट, बांग्लादेशी वीजा, एक लैपटॉप और 3 मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद किए गए। सुरक्षा अधिकारियों ने उसकी पहचान जुनवेई हान के तौर पर की है।

बहरहाल चीनी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल की कालियाचक चौकी पर रखा गया है। दिल्ली में बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘संबंधित एजेंसियां कि उस व्यक्ति से पूछताछ जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि चीनी व्यक्ति शायद अंग्रेजी समझने मे असमर्थ है। इसलिए चीनी भाषा में बातचीत करने में सक्षम एक सुरक्षा अधिकारी को बीएसएफ, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त पूछताछ सत्र के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद ही उसके भारत आने का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

भारत के मुकाबले में 3 गुना अधिक हुआ चीन का डिफेंस बजट, साथ ही जवानों की सैलरी भी 40 फीसदी बढ़ा दी गई है।

अब तक की पूछताछ में पता चला है कि चीनी नागरिक घड़ियों का व्यापारी है, और वह अपनी घड़ियों को इस इलाके में बेचने के लिए रेकी कर रहा था। लेकिन सीमा सुरक्षा बल को चीनी नागरिक के इस बयान पर रत्ती भर भी विश्वास नहीं है फिलहाल पूछताछ जारी है , इसके बाद ही किसी सटीक नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।